अजब-गजब: पिछले 50 साल से नहीं खाया खाना, केवल पानी और स्वीट ड्रिंक पर जिंदा है 75 साल की ये बुजुर्ग महिला
- पांच दशक से नहीं लिया खाने का एक भी निबाला
- पानी और स्वीट ड्रिंक पर है जिंदा
- खाने की खुशबू से आती है उबकाई
डिजिटल डेस्क, भोपाल। शरीर को हेल्थी रखने के लिए डॉक्टर्स हमें डेली साफ और पोषक तत्वों से पूर्ण पौष्टिक खाना खाने की सलाह देते हैं। यदि हम किसी दिन खाना नहीं खाते हैं तो हमें कमजोरी महसूस होती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में ऐसे भी लोग मौजूद हैं जिन्होंने कई सालों से खाना ही नहीं खाया है। ऐसी ही एक बुजुर्ग महिला के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसने बीते 50 साल से अन्न का एक निबाला भी नहीं खाया है।
वियतनाम की है ये अजीबोगरीब महिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये महिला वियतनाम की रहने वाली है। इस महिला का दावा है कि उसने पिछले 50 साल से खाना नहीं खाया है। वह केवल पानी और स्वीट ड्रिंक पर जीवित है। क्वांग बिन्ह इलाके में रहने वाली इस महिला का नाम बुई थी लोई है।
महिला ने दावा किया है कि उसने बीते 5 दशक से वह केवल पानी और स्वीट-कोल्ड ड्रिंक पीकर ही जीवित हैं। उसका कहना है कि उसकी कभी खाना खाने की इच्छा ही नहीं हुई।
यह बताई वजह
महिला ने मीडिया को बताया कि जब 1963 में वह युद्ध के दौरान घायल सैनिकों का इलाज करने के लिए पहाड़ी पर चढ़ रही थी, तभी उस पर आसमानी बिजली गिर गई। जिसके बाद बेहोश हो गई। लेकिन जब वह होश तो आई तो उसकी जिंदगी बदल गई। होश में आने के बाद उसने कई दिनों तक कुछ नहीं खाया, जिस वजह से उसके परिजनों ने उसे कई दिनों तक केवल स्वीट ड्रिंक ही दी।
इस घटना के बाद कई साल उसने केवल स्वीट ड्रिंक के साथ फल ही खाये। इसके बाद 1970 से उसने ठोस भोजन करना ही बंद कर दिया। अब उसका रेफ्रिजरेटर और फ्रीजर पानी और मीठे शीतल पेय की बोतलों से भरा हुआ रहता है।
खाना खाने पर आती है उबकाई
75 साल की इस महिला का कहना है कि अब खाने की महक से उसे उबकाई आने लगती है। हालांकि कुछ समय पहले तक उसने अपने बच्चों के लिए खाना बनाया है लेकिन अब जब उसके बच्चे बड़े हो गए हैं और बाहर चले गए हैं, तो किचन में धूल जमा हो रही है। खास बात यह है कि अपनी खाना न खाने की आदत के चलते वह कभी अपने बच्चों को स्तनपान नहीं करा पाती थी और उसे उनका पेट भरने के लिए दूसरों से दूध मांगना पड़ता था।
पानी पर है जिंदा
स्थानीय डॉक्टरों के मुताबिक, शर्करा युक्त शीतल पेय यानी स्वीट ड्रिंक बुजुर्ग महिला के शरीर को ऊर्जा देते हैं। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि स्वीट ड्रिंक इसका अधिक सेवन मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक भी हो सकता है। इसके ज्यादा सेवन से मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग जैसी खतरनाक बीमारियां जन्म ले सकती हैं।